रेलिंग रहित छत से गिरकर 3 बच्चे घायल
फोटो संख्या : 26-28फोटो कैप्सन : घायल बच्चे प्रतिनिधि , मुंगेरजिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार को रेलिंग रहित छत से गिरकर तीन बच्चा घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त समाचार के अनुसार सदर प्रखंड के चड़ौन गांव निवासी संजीव कुमार चौधरी की 6 वर्षीय पुत्री चिंकी […]
फोटो संख्या : 26-28फोटो कैप्सन : घायल बच्चे प्रतिनिधि , मुंगेरजिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार को रेलिंग रहित छत से गिरकर तीन बच्चा घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त समाचार के अनुसार सदर प्रखंड के चड़ौन गांव निवासी संजीव कुमार चौधरी की 6 वर्षीय पुत्री चिंकी कुमारी खेलने के क्रम में छत से नीचे गिर गयी. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर किया गया. जमालपुर प्रखंड के सिंघिया निवासी राजीव चौधरी का 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार छत पर दौड़ने के क्रम में नीचे गिर गया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. इधर शहर के 1 नंबर वार्ड गंगा नगर निवासी रणवीर यादव की 3 वर्षीय पुत्री राजनंदनी खेलने के क्रम में छत से नीचे गिर गयी. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसके पिता ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. सावधान ! लगातार हो रही घटनाएं आये दिन रेलिंग रहित छत के कारण लगातार घटनाएं हो रही है. जिसमें अधिकांश रूप से बच्चे ही इसके शिकार बन रहे हैं. लोग हजारों-लाखों रुपये खर्च कर पक्के का मकान तो बना लेते है. किंतु उसके ऊपर रेलिंग नहीं देते है. जिसके कारण प्राय: छत पर खेलने व दौड़ने के क्रम में संतुलन खो देने पर बच्चे छत से नीचे गिर कर घायल हो रहे. शायद गृह स्वामी इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. छत निर्माण के साथ ही यदि उस पर रेलिंग की व्यवस्था कर दी जाय तो संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है.