टॉफी नहीं मिलने पर बच्चों ने किया सड़क जाम

प्रतिनिधि , तारापुर एक ओर जहां 66 वां गणतंत्र दिवस चोरों तरफ धूमधाम से मनाया जा रहा था. वहीं प्रखंड के लखनपुर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के बच्चों ने झंडोत्तोलन पर टॉफी नहीं मिलने से आक्रोशित हो गये. गुस्साये बच्चों ने सुलतानगंज -तारापुर मार्ग को जाम कर दिया. जाम लगभग एक घंटे तक रही. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि , तारापुर एक ओर जहां 66 वां गणतंत्र दिवस चोरों तरफ धूमधाम से मनाया जा रहा था. वहीं प्रखंड के लखनपुर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के बच्चों ने झंडोत्तोलन पर टॉफी नहीं मिलने से आक्रोशित हो गये. गुस्साये बच्चों ने सुलतानगंज -तारापुर मार्ग को जाम कर दिया. जाम लगभग एक घंटे तक रही. सूचना पर पहुंचे बीडीओ दुर्गा भास्कर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा एवं उप प्रमुख विनोद सिंह मिठाई लेकर जाम स्थल पर पहुंचे और बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया. तब बच्चों ने जाम हटाया. प्राप्त समाचार के अनुसार गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया. झंडोत्तोलन उपरांत जब प्राचार्य द्वारा बच्चों के बीच टॉफी या मिठाई वितरित नहीं किया तो बच्चे आक्रोशित हो गये. बच्चों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हो गया. बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व के मौके पर मानवता के आधार पर ही बच्चों को मिठाई या टॉफी विद्यालय प्रशासन द्वारा दिया जाना चाहिए था. लेकिन प्राचार्य ने ऐसा नहीं किया. प्रभारी प्राचार्य से को एक दिन पहले आकर पूछा था कि कुछ परेशानी है तो बताये लेकिन सब ठीक कहकर टाल दिया गया. जबकि प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय नया प्रभार लेने के कारण खाता का संचालन नहीं हो पाया है. इसलिए मिठाई नहीं बांटी जा सकी. जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारी मिठाई लेकर जाम स्थल पर पहुंचे. बच्चों को मिठाई दी और उन्हें समझा कि छोटी-छोटी बात पर सड़क जाम नहीं करनी चाहिए. क्योंकि लोगों को इससे काफी कठिनाई होती है. तब बच्चों ने जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version