जहर खाकर दंपति ने एक दूसरे को दिलाया प्यार का भरोसा

मुंगेर: कौन कहता है कि आज के जमाने में लैला-मजनू नहीं है. आज भी अपने प्यार का भरोसा दिलाने के लिए लोग मर मिटने को तैयार हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण रामकृष्ण कुमार व उसकी धर्म पत्नी कविता देवी है. जिन्होंने एक दूसरे को प्यार का भरोसा जताने के लिए जहर खा लिया और अंतत: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:02 PM

मुंगेर: कौन कहता है कि आज के जमाने में लैला-मजनू नहीं है. आज भी अपने प्यार का भरोसा दिलाने के लिए लोग मर मिटने को तैयार हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण रामकृष्ण कुमार व उसकी धर्म पत्नी कविता देवी है. जिन्होंने एक दूसरे को प्यार का भरोसा जताने के लिए जहर खा लिया और अंतत: एक के बाद एक की मौत हो गयी.

सदर प्रखंड के मणी ग्राम टोटहा निवासी रामकृष्ण कुमार व उसकी पत्नी कविता देवी 18 जनवरी को एक दूसरे को प्यार का भरोसा जताने के लिए जहर खा लिया. दोनों की बिगड़ती हालत को देख कर परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. बाद में दानों को इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पहले पति व फिर 28 जनवरी को पत्नी ने दम तोड़ दिया. एक दूसरे के प्यार पर नहीं था भरोसा रामकृष्ण के पड़ोसियों की माने तो दंपति को एक दूसरे के प्यार पर भरोसा नहीं था. दोनों के बीच हमेशा झगड़ा चलते रहता था व दोनों एक दूसरे को शक की निगाह से देखता था.

रामकृष्ण को लगता था कि उसकी पत्नी उसे न चाह कर किसी गैर को चाहती है. वहीं पत्नी को भी अपने पति के बारे में कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा था. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों को प्यार का प्रमाण देने के लिए जान दे दी.

Next Article

Exit mobile version