आइटीआइ केंद्रों पर छापेमारी
जमालपुर : सोमवार को आइटीआइ परीक्षा को लेकर की गयी कार्रवाई में आइटीआइ संचालकों की संलप्तिता पाये जाने के आलोक में आरक्षी अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर जमालपुर के विभिन्न केंद्रों पर पुलिस ने छापेमारी की. इस क्रम में दौलतपुर स्थित सृष्टि आइटीआइ केंद्र एवं रामपुर बस्ती स्थित जय बाबा वैद्यनाथ औद्योगिक संस्थान […]
जमालपुर : सोमवार को आइटीआइ परीक्षा को लेकर की गयी कार्रवाई में आइटीआइ संचालकों की संलप्तिता पाये जाने के आलोक में आरक्षी अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर जमालपुर के विभिन्न केंद्रों पर पुलिस ने छापेमारी की. इस क्रम में दौलतपुर स्थित सृष्टि आइटीआइ केंद्र एवं रामपुर बस्ती स्थित जय बाबा वैद्यनाथ औद्योगिक संस्थान में पुलिस अधिकारियों ने आवश्यक कागजातों की जांच की.
इस दौरान सैकड़ों फर्जी नामांकन पत्र जब्त करने की भी चर्चा है. रामपुर बस्ती स्थित केंद्र पर जब पुलिस पहुंची तो प्राचार्य गौरी शंकर और संचालक विपिन सिंह केंद्र से गायब रहे. छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना के अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार और आदर्श थाना जमालपुर के मनीष कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.