माघ की बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

मुंगेर : बीते दो दिनों से रुक -रुक कर हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. बारिश की वजह से पक्की सड़कों पर भी कीचड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसके कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के लगभग सभी सड़कों की स्थिति नारकीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 10:02 PM

मुंगेर : बीते दो दिनों से रुक -रुक कर हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. बारिश की वजह से पक्की सड़कों पर भी कीचड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसके कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के लगभग सभी सड़कों की स्थिति नारकीय बन गयी है.

राजा बाजार सब्जी मंडी से सदर अस्पताल, किला गेट, नीलम चौक व बस स्टैंड की ओर जाने वाली सड़कें कीचड़ मय बन गयी है. इससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं गोला रोड से गुजरने वाले विभिन्न पथों को भी बारिश ने बदहाल कर दिया है.

बगल से यदि कोई वाहन गुजर जाय तो राहगीरों को कीचड़ के छींटे पड़ने से कोई नहीं बचा सकता है. कोतवाली थाना के पीछे पथ पर बने बड़े गड्ढ़े ने बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण तालाब का रूप ले लिया है. वहीं पूरब सराय में बना डाइवर्सन बारिश के कारण काफी खतरनाक बन गया है, जहां किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है. कासिम बाजार-महद्दीपुर पथ की स्थिति भी खराब है.

गेहंू के अलावे सभी फसलों को नुकसान रिमझिम बारिश ने कई किसानों को खुश कर दिया, तो कई को चिंतित भी कर रखा है. कृषि वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने बताया कि इस बारिश से सिर्फ गेहंू के फसल को फायदा हुआ है. अरहर, मसूर, चना व सरसों के फसलों को नुकसान हुआ है, हालांकि जिन तेलहन फसलों में दाना निकल आया है, उसे फायदा ही होगा. वहीं इस बारिश के कारण आम के मंजर को निकलने में विलंब होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version