विशेष नि:शक्तता शिविर का आयोजन

प्रतिनिधि : संग्रामपुर ————–जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बिहार सरकार के निर्देश पर गुरुवार को विशेष नि:शक्तता शिविर का आयोजन प्रखंड परिसर स्थित आंबेडकर भवन में किया. शिविर में एक ही जगह पंजीकरण, फोटों खिंचवाने, डॉक्टरी जांच, नि:शक्तता प्रमाण पत्र एवं रेलवे के रियायती प्रमाण पत्र निर्गत करने की पूरी व्यवस्था की गयी थी. शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 11:02 PM

प्रतिनिधि : संग्रामपुर ————–जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बिहार सरकार के निर्देश पर गुरुवार को विशेष नि:शक्तता शिविर का आयोजन प्रखंड परिसर स्थित आंबेडकर भवन में किया. शिविर में एक ही जगह पंजीकरण, फोटों खिंचवाने, डॉक्टरी जांच, नि:शक्तता प्रमाण पत्र एवं रेलवे के रियायती प्रमाण पत्र निर्गत करने की पूरी व्यवस्था की गयी थी. शिविर में नि:शक्तता जांच कराने वालों की भीड़ थी. नि:शक्तता जांच में गुरुवार के शिविर में सिर्फ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जवाहर सिंह व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि भूषण उपलब्ध थे. इससे सिर्फ इन्हीं रोगों से संबंधित नि:शक्तों की जांच हो पायी. जांच के लिए आये दूसरे शारीरिक विकृति से पीडि़त कई रोगियों को निराश लौटना पड़ा. शिविर में उपस्थित सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने नि:शक्तों की जांच में सहयोग दिया. सहायक निदेशक ने बताया कि इस तरह के शिविर से नि:शक्तों को परेशानी होती है. एक ही जगह सारी व्यवस्था उपलब्ध रहती है. शेष नि:शक्तों की जांच के लिए दूसरे शिविर की तिथि का निर्धारण बाद में किया जायेगा. इसमें अन्य प्रकार के नि:शक्तों की जांच भी हो सकेगी. नि:शक्तता का प्रमाण पत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में सोमवार तक उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version