कालाजार नियंत्रण के लिए सुनिश्चित करे तैयारी : डीएम
मुंगेर के 42 गांव कालाजार से प्रभावित, 15 से शुरू होगा छिड़काव फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेरशनिवार को जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कालाजार नियंत्रण के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छिड़काव का अभियान आरंभ होने से पहले स्वास्थ्य विभाग […]
मुंगेर के 42 गांव कालाजार से प्रभावित, 15 से शुरू होगा छिड़काव फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेरशनिवार को जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कालाजार नियंत्रण के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छिड़काव का अभियान आरंभ होने से पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सारी तैयारी पूरी कर ले. ताकि अभियान को अच्छे तरीके से अंजाम दिया जा सके. गौरतलब है कि जिले में कालाजार नियंत्रण के लिए छिड़काव का अभियान 15 फरवरी से होना है. यह अभियान पहले बरियारपुर के 27, धरहरा के 4, खड़गपुर के 5, जमालपुर के 4, सदर प्रखंड एवं टेटियाबंबर प्रखंड के 1-1 गांव में चलाया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी शामिल किया जाय और वे अपने स्तर से इस कार्य में कर्मचारियों को लगायेंगे. इसके अलावे आशा, आंगनबाड़ी के साथ अन्य लोगों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी अभियान से पहले जिन कर्मचारियों को लगाया जाना है उन्हें आवश्यक जानकारी देंगे और उन्हें छिड़काव से संबंधित सामग्री भी उपलब्ध करायेंगे. बैठक में डीडीसी नागेंद्र प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ जवाहर प्रदान, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अताउर रहमान सहित सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.