मातृ सदन ने किया नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि , जमालपुरहोमियोपैथिक विकास समिति जमालपुर के तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौका था समिति द्वारा चलाये जा रहे मातृ सदन अस्पताल के 26 वां स्थापना दिवस का. शिविर की अध्यक्षता डॉ गौरी शंकर शर्मा ने की. जबकि फीता […]
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि , जमालपुरहोमियोपैथिक विकास समिति जमालपुर के तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौका था समिति द्वारा चलाये जा रहे मातृ सदन अस्पताल के 26 वां स्थापना दिवस का. शिविर की अध्यक्षता डॉ गौरी शंकर शर्मा ने की. जबकि फीता काट कर उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. परमेश्वर यादव ने की. मुख्य अतिथि ने कहा कि आज से 27 वर्ष पहले जमालपुर के ग्यारह होमियोपैथिक चिकित्सकों ने जमालपुर में मातृ सदन की स्थापना की नींव रखी थी. इनमें से डॉ. सुरेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. विपुल बनर्जी तथा डॉ वीरेंद्र कुमार साह दिवंगत हो चुके हैं, किंतु उनकी कल्पना को मातृ सदन जीवंत बनाये हुए है. अध्यक्ष ने कहा कि यहां अत्यंत ही कम शुल्क पर 24 घंटे प्रसव की उचित व्यवस्था है. गर्भवती महिलाओं की जांच प्रतिदिन की जाती है तथा नये और पुरानी बीमारियों के इलाज भी किया जाता है. दूसरी ओर शिविर में लगभग दो सौ मरीजों के ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, लंबाई तथा वजन की नि:शुल्क जांच की गयी. साथ ही आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी वितरित की गई. मौके पर डॉ. मिथिलेश पाठक, डॉ विनोद झा, डॉ अशोक निराला, डॉ मनोज कुमार, डॉ मनोहर लाल, डॉ प्रभात कुमार, डॉ शंभु नाथ साह ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम के संचालन में पैथोलॉजिस्ट अजय, पूनम, वीणा, सरस्वती, मीरा,उषा तथा अंजु का सराहनीय योगदान रहा.