बिजली-पानी को लेकर कॉलोनीवासी करेंगे जीएम का घेराव

परेशान हैं रामपुर व दौलतपुर रेल कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मी व उनके आश्रित फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : रामपुर रेलवे मैदान प्रतिनिधि : जमालपुर मॉडल रेलवे कॉलोनी रामपुर सहित अन्य रेल कॉलोनियों की हालत खस्ता है. न बिजली की समुचित व्यवस्था है और न ही पानी की. रेलकर्मी और उनके आश्रित अधिकारियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 10:03 PM

परेशान हैं रामपुर व दौलतपुर रेल कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मी व उनके आश्रित फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : रामपुर रेलवे मैदान प्रतिनिधि : जमालपुर मॉडल रेलवे कॉलोनी रामपुर सहित अन्य रेल कॉलोनियों की हालत खस्ता है. न बिजली की समुचित व्यवस्था है और न ही पानी की. रेलकर्मी और उनके आश्रित अधिकारियों से शिकायत करते-करते थक गये. किंतु इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठाया गया. जिसके कारण कॉलोनी में रहने वाले लोग परेशान हैं और पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के जमालपुर आगमन पर उनका घेराव करेंगे. विदित हो कि रामपुर, दौलतपुर, टेमप्रोरीहाट कॉलोनी में पिछले एक माह से बिजली, पानी की किल्लत देखी जा रही है. रेलकर्मी मंजु देवी, संजय कुमार, ओम कुमार, अमित कुमार, जोगिंदर साह ने बताया कि मॉडल कॉलोनी का दर्जा तो रामपुर कॉलोनी को जरूर रेल प्रशासन द्वारा दिया गया है. पर सुविधा जैसी कोई बात नहीं है. जहां बिजली 12 से 15 घंटा रहती थी, आज उसके अनुपात में बिजली नहीं मिल रही है. जबकि पानी मात्र 10 से 15 मिनट ही सप्लाइ की जाती है. साफ -सफाई एवं सुरक्षा की बात की जाय तो कॉलोनी में वर्षों से गिरे सुरक्षा दीवार के कारण रेल आश्रित शाम ढ़लते ही सहम जाते है. साथ ही नियमित साफ-सफाई नहीं होने से कॉलोनियों स्थिति नारकीय है. रेल कर्मी के समस्याओं को लेकर कारखाना के ग्रिभांस कैंप का आयोजन होता है. लेकिन वहां उठाया गया समस्या खुद एक समस्या बन जाती है. यही कारण है कि अब कॉलोनीवासी जीएम के जमालपुर आगमन पर घेराव करने का निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version