16.संक्षिप्त खबरें :-

एक दिवसीय सम्मेलन धरहरा . आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को वित्त रहित माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश माध्यमिक संघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद साधु थे. सम्मेलन में संगठन की मजबूती, पांच वर्षों के बकाये अनुदान की मांग, वेतनमान जैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 10:03 PM

एक दिवसीय सम्मेलन धरहरा . आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को वित्त रहित माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश माध्यमिक संघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद साधु थे. सम्मेलन में संगठन की मजबूती, पांच वर्षों के बकाये अनुदान की मांग, वेतनमान जैसे गंभीर मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि आजतक हमलोगों को उचित अधिकार नहीं दिया गया है. इसको लेकर आगामी 12 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री से मिलेंगे. मौके पर अध्यक्ष कुमुद कुमारी सिन्हा, जिला सचिव उदय चंद्र, जगदंबी प्रसाद यादव, अमोद कुमार सिंह, अनिल प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार चौरसिया, मुकेश कुमार, विपिन कुमार बिहारी मुख्य रूप से मौजूद थे. पंचायत समिति की बैठक तारापुर . प्रखंड स्थित टीपीसी भवन तारापुर के सभागार में सोमवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रमीला देवी ने की. बैठक में बीआरजीएफ 2015-16 की वार्षिक योजना तथा मनरेगा हमारी गांव हमारी योजना का अनुमोदन किया गया. बैठक में जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि सरकार के कार्यक्रमों के तहत जो लाभ लाभुकों को दिया जाता है वह लाभुक के बैंक खाता में ही दिया जाय. साथ ही जन-धन योजना की भी समीक्षा की गयी. खाद की कालाबाजारी एवं धान खरीद में हो रही परेशानियों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में एमओ कमल जायसवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरपी भगत, अरुण कुमार सिन्हा, पुलिस पदाधिकारी राशरण पासवान, उपप्रमुख विनोद सिंह, पूर्व उपप्रमुख जयकृष्ण सिंह,पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version