पंकज वर्मा ने अपनी हत्या की जतायी थी आशंका
अपराधी पवन मंडल एवं इंस्पेक्टर सनाउल्ला के विरुद्ध दर्ज कराया सन्हा प्रतिनिधि , मुंगेरअपराधियों के गोली के शिकार बने भाजपा नेता पंकज वर्मा ने पूर्व में ही अपने हत्या की आशंका जतायी थी. उन्होंने गत माह 5 जनवरी 2015 को जहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सन्हा संख्या 40(जे)/2015 दर्ज करा कर अपराधी पवन […]
अपराधी पवन मंडल एवं इंस्पेक्टर सनाउल्ला के विरुद्ध दर्ज कराया सन्हा प्रतिनिधि , मुंगेरअपराधियों के गोली के शिकार बने भाजपा नेता पंकज वर्मा ने पूर्व में ही अपने हत्या की आशंका जतायी थी. उन्होंने गत माह 5 जनवरी 2015 को जहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सन्हा संख्या 40(जे)/2015 दर्ज करा कर अपराधी पवन मंडल, कासिम बाजार के तत्कालीन थानाध्यक्ष सनाउल्ला व पुलिस पदाधिकारी रामेश्वर मिश्रा पर यह आरोप लगाया था कि ये लोग कभी भी घृणित संज्ञेय अपराध करवा सकते है. साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन देकर हत्या की आशंका जतायी थी. पंकज वर्मा ने आयुक्त को दिये ज्ञापन में कहा था कि कासिम बाजार पुलिस का अपराधियों के साथ सांठ-गांठ है. यहां तक की क्षेत्र के कुख्यात अपराधी का थाना में बैठकी है. पिछले दिनों जब सतीश शर्मा की हत्या हुई थी तो उसने क्षेत्र की जनता के साथ न्याय के लिए थाना का घेराव किया था. जिस पर तत्कालीन थानाध्यक्ष ने धमकी दिया था कि नेतागिरी कर रहें हैं तबाह कर देंगे. पंकज के आवेदन के बाद थानाध्यक्ष का तबादला हो गया. लेकिन उसे सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराया गया. फलत: अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी.