Advertisement
मुंगेर में भाजपा नेता की गोली मार हत्या
वारदात : सोमवार की सुबह अपराधियों ने पंकज वर्मा को मारीं चार गोलियां, लोगों में रोष हत्या के विरोध में पुलिस पर किया पथराव पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले घटना के बाद मुंगेर बंद मुंगेर :शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर काली स्थान के समीप सोमवार की सुबह अपराधियों ने भाजपा […]
वारदात : सोमवार की सुबह अपराधियों ने पंकज वर्मा को मारीं चार गोलियां, लोगों में रोष
हत्या के विरोध में पुलिस पर किया पथराव
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
घटना के बाद मुंगेर बंद
मुंगेर :शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर काली स्थान के समीप सोमवार की सुबह अपराधियों ने भाजपा नेता पंकज वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसे चार गोलियां मारीं. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. विरोध में आक्रोशित लोगों ने कौड़ा मैदान में सड़क जाम कर जहां यातायात को ठप कर दिया, वहीं एक पुलिस वज्रवाहन सहित तीन सरकारी वाहनों को फूंक डाला. भीड़ ने जहां पुलिस पर पथराव किया, वहीं पुलिस ने भी लाठियां चटकायीं और आंसू गैस के गोले छोड़े.
घात लगाये थे अपराधी
भाजपा किसान मोरचा के जिला उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद मिली देवी के पति पंकज वर्मा नियमित रूप से मकससपुर काली स्थान में प्रात: प्रणाम करने जाता था. सोमवार की सुबह जब वह मंदिर में प्रणाम कर लौटा, तो पहले से घात लगाये अपराधियों ने ताबड़तोड़ उस पर गोलियां चला दीं. चार गोलियां पंकज को लगी और वह वहीं ढेर हो गया. गोलियों की आवाज पर जब तक स्थानीय लोग पहुंचे, तब तक अपराधी भाग निकला.
पुलिस पर किया पथराव
आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर जम कर पथराव किया और पुलिस ने भी लाठियां चटकायीं और आंसू गैस के गोले छोड़े. भीड़ ने मुंगेर के एएसपी संजय कुमार सिंह को भी अपना निशाना बनाया और उन्हें भी भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. इस दौरान कुछ देर के लिए कौड़ा मैदान रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
डीएम-एसपी ने लिया जायजा
जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों से मिल कर उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करायी जा रही है.
दो पुलिस वाहनों सहित लखीसराय बीडीओ के वाहन में लगायी आग
आक्रोशित भीड़ ने कौड़ा मैदान तीन बटिया के समीप सबसे पहले पुलिस लाइन जा रहे एक पुलिस वाहन बीआर 08 पी/ 0200 को आग के हवाले कर दिया और वाहन धू-धू कर जलने लगा. इस बीच जब घटना की सूचना पर वज्रवाहन में सवार होकर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों को जहां खदेड़ दिया, वहीं वज्रवाहन संख्या बीआर 08जी/ 0746 में भी आग लगा दी.
आग को बुझाने के लिए जब अग्निशमन दस्ता वहां पहुंचा, तो भीड़ ने उस पर भी पथराव करना प्रारंभ कर दिया और अंतत: अग्निशमन वाहन को वापस लौटना पड़ा. इसी दौरान लखीसराय सदर के बीडीओ के सूमो विक्टा वाहन संख्या बीआर 53 / 9963 सफियाबाद की ओर से कौड़ा मैदान पहुंचा. उसे भी भीड़ ने अपना निशाना बनाया और आग के हवाले कर दिया. इसमें सवार पदाधिकारी व चालक जान बचा कर भाग निकले.
उग्र लोगों ने जाम की सड़क
पंकज की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कौड़ा मैदान तीन बटिया पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान उग्र लोग पुलिस प्रशासन मुरदाबाद के नारे लगा रहे थे. इस बीच कौड़ा मैदान में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस प्रशासन के प्रति लोग काफी आक्रोशित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement