7.तारापुर की खबरें :-
राशि व कंबल वितरित तारापुर . मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं पारिवारिक लाभ योजना को लेकर प्रखंड परिसर स्थित आंबेडकर भवन में प्रखंड प्रमुख प्रमीला देवी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जदयू विधायक नीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि एसडीओ नवीन कुमार मुख्य रूप से थे. संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर […]
राशि व कंबल वितरित तारापुर . मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं पारिवारिक लाभ योजना को लेकर प्रखंड परिसर स्थित आंबेडकर भवन में प्रखंड प्रमुख प्रमीला देवी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जदयू विधायक नीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि एसडीओ नवीन कुमार मुख्य रूप से थे. संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने किया. शिविर में वर्ष 2013 के कन्या विवाह योजना के 214 एवं पारिवारिक लाभ के तहत 6 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया गया. साथ ही आर्थिक रूप से गरीब लोगों के बीच 19 कंबल का वितरण किया गया. मौके पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवानंद सिंह, पूर्व उपप्रमुख जयकृष्ण सिंह मौजूद थे. हटेगा अतिक्रमण, होगा सड़क निर्माण तारापुर . प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माण हो रहे गोरगम्मा-पड़भारा पथ में पंचायत के मुखिया जयकिशोर मंडल के घर से साह टोला तक विवाद होने के कारण कई माह से निर्माण कार्य बंद है. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पड़भारा गांव पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने गांव के दोनों पक्षों के लोगों से बात किया और जमीन के कागजात को देखा. बताया गया कि साह टोला की जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क निर्माण कराया जायेगा. मौके पर एसडीओ नवीन कुमार, अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, बीडीओ दुर्गा शंकर, सीओ रामकिशोर पंजियारा मौजूद थे.