नीता चौधरी एकादश की टीम 47 रनों से विजयी

प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत नवगांई स्टेडियम मैदान में आयोजित आत्मानंद सिंह स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच वाइसीसी सुलतानगंज एवं नीता चौधरी एकादश के बीच खेला गया. टॉस वाइसीसी के कप्तान नीलेश कुमार ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. परंतु कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 10:02 PM

प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत नवगांई स्टेडियम मैदान में आयोजित आत्मानंद सिंह स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच वाइसीसी सुलतानगंज एवं नीता चौधरी एकादश के बीच खेला गया. टॉस वाइसीसी के कप्तान नीलेश कुमार ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. परंतु कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ और नीता चौधरी की टीम 47 रनों से विजयी हुई. बल्लेबाजी करने उतरी नीता चौधरी एकादश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाये. इसमें सर्वाधिक रन दीपक कुमार ने बनाया. जबकि वाइसीसी के रौशन कुमार ने 32 रन देकर 3 विकेट झटके. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वाइसीसी की टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन पर ही सिमट गयी. इस तरह नीता चौधरी एकादश की टीम 47 रनों से विजयी हो गयी. मैच में 50 रन बनाने वाले नीता चौधरी टीम के दीपक कुमार को 501 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. इसी टीम के मिंटु कुमार को 31 रन देकर 2 विकेट लेने एवं 29 गेंद पर 48 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. निर्णायक की भूमिका शिवम एवं सनातन ने निभायी. उद्घोषक के रूप में आंखों देखा हाल सर्वजीत ने मनोरंजन रूप में प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. जबकि स्कोरर की भूमिका दुर्गेश एवं मोहित ने निभायी. मौके पर विधायक नीता चौधरी, पैक्स अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, जयनंदन सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version