भागवत कथा श्रवण मात्र से मनुष्य को कष्टों से मिलता है छुटकारा
फोटो संख्या : 15 फोटो कैप्सन : उद्घाटन समारोह को संबोधित करते पूर्व मंत्री प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर घोषपुर यज्ञ समिति के तत्वावधान में बुधवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुआ. उसका उद्घाटन पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. वृंदावन से पहुंचे कथावाचक अनंत श्री विभूषित संत श्री […]
फोटो संख्या : 15 फोटो कैप्सन : उद्घाटन समारोह को संबोधित करते पूर्व मंत्री प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर घोषपुर यज्ञ समिति के तत्वावधान में बुधवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुआ. उसका उद्घाटन पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. वृंदावन से पहुंचे कथावाचक अनंत श्री विभूषित संत श्री दामा किंकरजी महाराज ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य को सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है. भागवत आर्शीर्वादात्मक ग्रंथ है. इसके श्रवण से लौलिक परलौकिक सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती है. यह महापुराण भगवन के मधुरतम प्रेम रस का छलकता हुआ सागर है. कलियुग में जहां-जहां पवित्र भागवत शास्त्र की कथा होती है. वहां देवता स्वयं उपस्थित रहते हैं. कथा के दौरान भजन मंडली के सदस्यों द्वारा भजन की सुरमयी प्रस्तुति की गयी. जिसे सुन प्रशाल में बैठे धर्मानुरागी महिला-पुरुष भक्ति के सागर में गोते लगाते रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार सिंह, सदानंद सिंह, अरुण सिंह, अजय सिंह, प्रो. उमेश कुंवर उग्र, सबल कुमार सिंह, मौलेश्वरी प्रसाद सिंह, किसलय सिंह, राजाराम पासवान का योगदान सराहनीय रहा.