3.गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर शिक्षकों की बैठक

प्रतिनिधि . मुंगेर स्थानीय उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के सभागार में गुरुवार को शिक्षकों एवं प्रबुद्धजनों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने की. बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उपाध्यक्ष मो. जियाउर रहमान, प्रो. सुधीर कुमार सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 10:02 PM

प्रतिनिधि . मुंगेर स्थानीय उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के सभागार में गुरुवार को शिक्षकों एवं प्रबुद्धजनों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने की. बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उपाध्यक्ष मो. जियाउर रहमान, प्रो. सुधीर कुमार सिंह, संतोष सहनी, प्रो. राजीव नयन, राजेश दास मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि अभिभावकों को पोस्टकार्ड भेज कर अनुरोध किया गया है कि बच्चे को विद्यालय समय पर भेजें. ताकि बच्चे को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा दिया जा सके. आगामी 9 फरवरी को एक गोष्ठी बुलायी गयी है जिसमें अभिभावक एवं शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित होंगे. गोष्ठी में अभिभावक एवं प्रबुद्धजन अपनी-अपनी राय देंगे. उन्होंने विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह से दूरभाष पर संपर्क कर विद्यालय में प्याऊ एवं चहारदीवारी निर्माण के लिए अनुरोध किया. मौके पर रामानंद यादव, आलोक कुमार, बिंदेश्वरी कुमार, अभिषेक राज, शंभु यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version