जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक
प्रतिनिधि , मुंगेरजदयू नेताओं की एक बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान की अध्यक्षता में हुई. जिसमें आगामी 8 फरवरी को स्थानीय उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल के प्रांगण में होने वाली एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर गहन विचार विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू प्रदेश अभियान समिति के […]
प्रतिनिधि , मुंगेरजदयू नेताओं की एक बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान की अध्यक्षता में हुई. जिसमें आगामी 8 फरवरी को स्थानीय उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल के प्रांगण में होने वाली एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर गहन विचार विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू प्रदेश अभियान समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लक्ष्मीकांत मंडल, प्रदेश संगठन मंत्री सह जिला संगठन प्रभारी उदय प्रजापति भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं का प्रदेश सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे. इसी की सफलता को लेकर यह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की जा रही है. ताकि मुंगेर से अधिक से अधिक कार्यकर्ता प्रदेश सम्मेलन में भाग ले सके. उन्होंने कहा कि भाजपा की वादा खिलाफी और गरीब विरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बनायी जायेगी. मौके पर मनोरंजन मजूमदार, उपाध्यक्ष प्रो. राजीव नयन, प्रो. सुधीर सिंह, राजेश कुमार दास, मौजूद थे.