कलश शोभायात्रा के साथ हनुमंत महायज्ञ का शुभारंभ

फोटो संख्या : 11,12फोटो कैप्सन : शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाते समाजसेवी सुबोध वर्मा व कलश शोभायात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु प्रतिनिधि , बरियारपुर बरियारपुर बाजार बड़ी दुर्गास्थान के समीप पंचमुखी हनुमान गली में श्री श्री 108 पंचमुखी बजरंग बली मंदिर के स्थापना के द्वितीय वर्षगांठ पर शनिवार को कलश शोभा यात्रा के साथ महायज्ञ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 11,12फोटो कैप्सन : शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाते समाजसेवी सुबोध वर्मा व कलश शोभायात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु प्रतिनिधि , बरियारपुर बरियारपुर बाजार बड़ी दुर्गास्थान के समीप पंचमुखी हनुमान गली में श्री श्री 108 पंचमुखी बजरंग बली मंदिर के स्थापना के द्वितीय वर्षगांठ पर शनिवार को कलश शोभा यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. जिसमें लगभग 400 महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा समाजसेवी सह जदयू नेता सुबोध वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. शोभायात्रा से पूर्व महदेवा मैदान में महिलाओं एवं कन्याओं को संकल्प कराया गया. तत्पश्चात महिलाएं कलश लेकर हुए आशा टोला दुर्गास्थान, गांधीपुर, सोतीपुल का भ्रमण करते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुंच कर समाप्त हुई. शोभायात्रा में कन्याएं देवी के रूप में रिक्शा पर सवार होकर मनोरम झांकी को प्रस्तुत की जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. शोभायात्रा के उपरांत अयोध्या से सुबोधानंद जी महाराज, रामोतार दास महाराज एवं हरिद्वार से आयी संगीता सुमन अपनी ओजस्वी आवाज में भक्तों को प्रवचन सुनायी. यज्ञ आयोजन के अध्यक्ष दुलो मंडल, सचिव चंद्रशेखर चौधरी, सरपंच गणेश मंडल व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सहित युवा वर्ग जीतन मंडल, बबलू कुमार, संजय कुमार, गुड्डु कुमार, पंकज कुमार झंडु सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version