13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के लेट आने पर नाराज बच्चों वे अभिभावकों ने स्कूल में जड़ा ताला

हवेली: खड़गपुर बैजलपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय लरूई महादेव स्थान में शनिवार को विद्यालय की कुव्यवस्था एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक की मनमानी के विरोध में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. विद्यालय बंद की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गयी और उन्होंने विद्यालय पहुंच कर ताला खुलवाया. ग्रामीण मुकेश कुमार, सुमन कुमार, […]

हवेली: खड़गपुर बैजलपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय लरूई महादेव स्थान में शनिवार को विद्यालय की कुव्यवस्था एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक की मनमानी के विरोध में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. विद्यालय बंद की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गयी और उन्होंने विद्यालय पहुंच कर ताला खुलवाया.

ग्रामीण मुकेश कुमार, सुमन कुमार, हरेकृष्ण मंडल, पवन तांती, अनिल तांती, रंजीत सिंह, कुशेश्वर तांती, संजीत मंडल, उमेश कापरी, विपिन यादव ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक कभी भी समय पर विद्यालय नहीं आते हैं और अपनी मनमानी करते हैं. बच्चे तो विद्यालय में समय पर आते हैं लेकिन विद्यालय बंद रहने के कारण बाहर ही खड़े होकर शिक्षक का इंतजार करते हैं. वहीं ग्राीमणों का यह भी आरोप था कि प्रभारी गिन्नी कुमारी शनिवार को भी हाजिरी बनाकर गायब हो गये.

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी नहीं दी जाती है. विद्यालय की जानकारी जब प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गयी तो वे विद्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी ली और ताला खुलवाया. इसी विद्यालय कैंपस में बने उत्क्रमित विद्यालय लरूई में भी ताला लगा था. विदित हो कि 3 सितंबर 2014 को भी विद्यालय के प्रभारी उमेश पासवान की मनमानी के कारण छात्र-छात्राओं ने बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. बावजूद बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बीडीओ धीरज कुमार ने बताया कि प्रभारी उमेश पासवान, शिक्षक विजयकांत सिंह, विनीता कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. सोमवार तक रिपोर्ट नहीं देने पर उनके वेतन की कटौती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें