16.प्रखंड की खबरें :-
200 लोगों किया सदस्यता ग्रहण संग्रामपुर . भाजपा के प्रखंड सदस्यता प्रभारी प्रखंड युवा मोरचाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में शनिवार को संग्रामपुर बाजार में स्टॉल लगा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. स्टॉल पर आकर करीब 200 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि अभी तक 700 नये […]
200 लोगों किया सदस्यता ग्रहण संग्रामपुर . भाजपा के प्रखंड सदस्यता प्रभारी प्रखंड युवा मोरचाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में शनिवार को संग्रामपुर बाजार में स्टॉल लगा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. स्टॉल पर आकर करीब 200 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि अभी तक 700 नये सदस्य बनाये जा चुके हैं. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सत्य नारायण भगत, त्रिलोचन सिंह, सर्वेश यादव, अभिषेक राज, राजेश्वर, भोपाल सिंह, नरेश राम एवं सुरो राम मौजूद थे. बिहार के विकास में आ रही अड़चन तारापुर . बिहार की वर्तमान राजनीति परिदृश्य पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने कहा कि नीतीश कुमार की नैतिकता इस समय तार-तार हो गयी है. नीतीश जी की नैतिकता केवल दिखावा था जो आज सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि जदयू भाजपा से अलग हुई तो नीतीश ने नैतिकता के आधार पर सीएम का पद छोड़ कर महादलित समुदाय के व्यक्त सीएम बनाने का काम किये और अपने को गांधी के आदर्श पर चलने वाला बताया. यही कारण है कि एक षड़यंत्र के तहत महादलित सीएम को हटाने का काम किया जा रहा है. सच तो यह है कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को एक कठपुतली के रूप में काम करने वाला सीएम बनाया था जो सच नहीं निकला. स्थिति आज यह है कि बिहार के विकास में अड़चने आ रही है.