नतीश कुमार हमारे नेता, कार्यकर्ता उनके साथ

जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : संबोधित करते नेता व मंचासीन जदयू कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल के प्रांगण में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने की. मौके पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लक्ष्मी कांत मंडल, जदयू अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 10:03 PM

जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : संबोधित करते नेता व मंचासीन जदयू कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल के प्रांगण में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने की. मौके पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लक्ष्मी कांत मंडल, जदयू अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे. बैठक में आगामी 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले प्रांतीय जदयू कार्यकर्ताओं का राजनैतिक सम्मेलन की सफलता पर गहन विचार विमर्श किया गया. जदयू नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता है और कार्यकर्ता उनके साथ है. विधायकों का विश्वास भी उनके साथ है. इसलिए उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. लक्ष्मीकांत मंडल ने जदयू संगठन और कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां पद और सत्ता के लिए कार्यकर्ता काम नहीं करते है. संगठन की मजबूती के लिए काम करते है. सतीश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार डॉ लोहिया, कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चल कर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे है. उन्होंने कहा कि आज बिहार ही नहीं पूरे देश में सांप्रदायिक ताकतों ने सर उठाना शुरू कर दिया. देश को खंडित होने और आपसी भाईचारा तोड़ने की गंदी साजिश आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद जैसे कट्टरवादी संगठनों के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है. मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, महासचिव बीडीओ सिंह, राजेश दास, राजीव नयन, पियुष कुमार, सरफुद्दीन राइन सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version