मांझी समर्थक महादलितों ने फूंका नीतीश का पुतला

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते महादलित प्रतिनिधि , मुंगेरकिला के मुख्य द्वार पर रविवार को मांझी समर्थक महादलितों ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. उनका आरोप था कि महादलित का घोर अपमान हो रहा है और पूरा बिहार देख रहा है. किला के मुख्य गेट एएसपी कार्यालय के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते महादलित प्रतिनिधि , मुंगेरकिला के मुख्य द्वार पर रविवार को मांझी समर्थक महादलितों ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. उनका आरोप था कि महादलित का घोर अपमान हो रहा है और पूरा बिहार देख रहा है. किला के मुख्य गेट एएसपी कार्यालय के समीप बसे महादलित समुदाय के लोग बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ हो रहे घटनाक्रम से काफी आक्रोशित थे. उनलोगों ने नीतीश कुमार का पुतला दहन कर अपने आक्रोश का इलाज किया. उपस्थित महादलित समुदाय के लोगों ने कहा कि जीतन राम मांझी महादलित से आते हैं जो लोगों को नहीं पच पा रहा है. क्या महादलित इतने घृणित हैं जो लोग इस तरह से कर रहे हैं. उनलोगों ने कहा कि नीतीश कुमार एक दलित के साथ अन्याय कर रहे हैं. जब उन्हें ही मुख्यमंत्री रहना था तो क्यों मांझी को मुख्यमंत्री बनाया. महादलित मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. महादलित आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.

Next Article

Exit mobile version