एचआइवी पॉजीटिव पायी गयी गर्भवती महिला

प्रतिनिधि , मुंगेर सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में मंगलवार को एक गर्भवती महिला के जांच के दौरान एचआइवी पॉजिटिव पायी गयी. महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह की रहने वाली है. महिला ने जब पहले बच्चे को जन्म दिया था तो उसे एचआइवी पॉजिटिव नहीं था. इस बार जब दो माह का गर्भ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:02 PM

प्रतिनिधि , मुंगेर सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में मंगलवार को एक गर्भवती महिला के जांच के दौरान एचआइवी पॉजिटिव पायी गयी. महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह की रहने वाली है. महिला ने जब पहले बच्चे को जन्म दिया था तो उसे एचआइवी पॉजिटिव नहीं था. इस बार जब दो माह का गर्भ था तो उस वक्त उन्होंने अपना जांच करवाया. जिसमें उसका एचआइवी पॉजिटिव पाया गया. महिला उसी वक्त से एचआइवी की दवा का सेवन कर रही है. किंतु अब जब प्रसव का समय आया है तो उसके लिए वह चिकित्सक के लिए चुनौती का विषय बन गया है. मंगलवार को प्रसव कार्यालय में मौजूद चिकित्सक डॉ सुनंदा ने बताया कि इस तरह के प्रसव में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. जिससे मरीज के अलावे किसी अन्य कर्मी व मरीजों को इसका इनफैक्शन न हो. इसके लिए एक स्पेशल कीट आता है जिसे पहन कर इस तरह के मरीज का प्रसव किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version