बोगश्वरी की टीम ने टेटिया को पांच विकेट से किया पराजित

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर टेटियाबंबर के मैदान में खेले जा रहे श्रीबाजी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को तूफान क्रिकेट क्लब बागेश्वरी बनाम सहारा क्रिकेट क्लब टेटिया के बीच खेला गया. जिसमें बागेश्वरी की टीम ने टेटिया को 5 विकेट से पराजित कर मैच जीत लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:02 PM

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर टेटियाबंबर के मैदान में खेले जा रहे श्रीबाजी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को तूफान क्रिकेट क्लब बागेश्वरी बनाम सहारा क्रिकेट क्लब टेटिया के बीच खेला गया. जिसमें बागेश्वरी की टीम ने टेटिया को 5 विकेट से पराजित कर मैच जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेटिया की टीम निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाये. जिसमें गुलशन ने 42 एवं मुकेश ने 29 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जहां गेंदबाज शति ने 3, राहुल ने 2 एवं अनुज व संतोष ने एक-एक विकेट झटके. जवाब में उतरी बागेश्वरी की ओर से प्रवीण ने आक्रामक बल्लेबाजी करते 7 छक्के की मदद से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं अनुज ने भी 2 छक्के व 2 चौके की मदद से 23 रन बनाये और 12 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 161 रनों लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया. जहां टेटिया के गेंदबाज पंचम व सोनू ने 2-2 विकेट प्राप्त किये. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रवीण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक की भूमिका विकास और गौतम निभा रहे थे. कॉमेंटरी गुड्डु और राजा सुना रहे थे. जबकि स्कोरिंग रिक्की कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version