युवा लोजपा ने नीतीश का फूंका पुतला

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेर युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजीव गांधी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्ध नीतीश कुमार मुर्दाबाद, दलित-महादलित विरोधी है सहित अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:02 PM

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेर युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजीव गांधी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्ध नीतीश कुमार मुर्दाबाद, दलित-महादलित विरोधी है सहित अन्य नारे लगा रहे थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार पहले दलित को महादलित बनाते हैं उसके बाद वोट बैंक के लिए जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाये. अब उन्हें सत्ता की लालच आयी तो महादलित का विरोध करने लगे. अब नीतीश कुमार का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखायेगी. जिला उपाध्यक्ष रंजीत पासवान एवं सदर प्रखंड अध्यक्ष गणेश पासवान ने कहा कि नीतीश व शरद दलित-महादलित के कट्टर विरोधी हैं. अब जनता उन्हें भलीभांति पहचान चुकी है. नीतीश कुमार, मुलायम व लालू के चक्कर में बुरी तरह फंस चुके हैं. वे फिर से बिहार में जंगल राज में लाना चाहते हैं. आज की जनता बेवकूफ नहीं है उन्हें अच्छे व बुरे की पहचान हो चुकी है. आगामी चुनाव में जनता युवा लोक जनशक्ति पार्टी का अपना हाथ मजबूत करेगी और यहां की जनता धोखा देने वालों को सत्ता से उखाड़ फेकेगी. मौके पर दिनेश चौरसिया, मो. इकबाल, डॉ अनुराग, रंजन यादव, राम रतन बिंद, पंचानंद सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version