अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर विद्युतकर्मियों बनायी रणनीति
प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार स्टेट इलेक्ट्रिसीटी इंप्लाइज एसोसिएशन विद्युत आपूर्ति अंचल मुंगेर की बैठक मंगलवार को कंपनी गार्डन में हुई. उसकी अध्यक्षता सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार ने की. बैठक में बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड एवं इनकी चारों अनुशंगी कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मी व मानव बल की समस्याओं को लेकर आगामी 18 फरवरी से […]
प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार स्टेट इलेक्ट्रिसीटी इंप्लाइज एसोसिएशन विद्युत आपूर्ति अंचल मुंगेर की बैठक मंगलवार को कंपनी गार्डन में हुई. उसकी अध्यक्षता सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार ने की. बैठक में बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड एवं इनकी चारों अनुशंगी कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मी व मानव बल की समस्याओं को लेकर आगामी 18 फरवरी से विद्युतकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल की सफलता पर विशेष रणनीति बनायी गयी. बैठक में कहा गया कि विद्युतकर्मी संयुक्त संघर्ष मोरचा के तहत विभिन्न मांगों को लेकर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है. जिसमें कंपनी में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों एवं पदाधिकारी की सेवा अविलंब वर्तमान वेतनमान पर नियमित करने, मानव बलों को कंपनी एजेंसी से हटाकर सीधे अपने अनुबंध पर रखने, एजेंसी द्वारा बहाल मानव बलों को तत्काल मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि करने की मांग शामिल है. साथ ही साप्ताहिक, आकस्मिक अवकाश देने, इपीएफ व इएसआइसी का लाभ देने की मांग भी शामिल की गयी है. नेताओं ने कहा कि हमारी मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. मौके पर अंचल सचिव मंटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.