19.संग्रामपुर की खबरें :-

भागवत कथा आज से संग्रामपुर. प्रखंड के झिकुली गांव में जन जागरण ट्रस्ट, बिहार के तत्वावधान में भागवत कथा सप्ताह का आयोजन 11 से 17 फरवरी तक किया जा रहा है. भागवत कथा का वाचन चित्रकूट धाम के परम संत सनातन मोक्ष गिरी जी महाराज के नेतृत्व में परमपूज्य व्यास श्री दयाशंकर मिश्र द्वारा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:02 PM

भागवत कथा आज से संग्रामपुर. प्रखंड के झिकुली गांव में जन जागरण ट्रस्ट, बिहार के तत्वावधान में भागवत कथा सप्ताह का आयोजन 11 से 17 फरवरी तक किया जा रहा है. भागवत कथा का वाचन चित्रकूट धाम के परम संत सनातन मोक्ष गिरी जी महाराज के नेतृत्व में परमपूज्य व्यास श्री दयाशंकर मिश्र द्वारा किया जा रहा है. कथा वाचन के दौरान आर्शीवचन के लिए सनातन संतों का आगमन होता रहेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेवालाल चौधरी, कुलपति सबौर कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नीता चौधरी, तारापुर उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम समस्त झिकुली ग्रामवासियों के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है.बुद्धिजीवियों एवं राजनीतिक चिंतकों की बैठक संग्रामपुर . प्रखंड के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत कुसमार गांव में पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुद्धिजीवियों एवं राजनीतिक चिंतकों की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. बैठक में युवा नेता कर्मवीर भारती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की जीत को ऐतिहासिक जीत बताते हुए इसे आधुनिक नेताओं पर आवाम का जोरदार प्रहार बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने दिल्ली में जिस तरह से बाहरी एवं दूसरों दलों से आयतित उम्मीदवार को टिकट देकर चुनाव लड़ाया उसे जनता ने नकार दिया. अगर बिहार में भाजपा ने एक बार फिरा बौरो टीम को मैदान में उतारा तो जनता यहां भी उसका सुफड़ा साफ कर देगी. बैठक में पूर्व प्रमुख संजीव यादव, युवा समाजसेवी सचिन कुमार उर्फ छोटू, भाजपा नेता वीर कुंवर सिंह, पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह, हीरालाल कापरी, रामानंद सागर मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version