मानवाधिकार आयोग पहुंचा स्नेहा हत्याकांड

* पुलिसिया बेइमानी के खिलाफ आयोग में परिवाद दायर मुंगेर : उत्तर भारतीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय संयोजक हेमंत कुमार ने कहा कि स्नेहा की होटल के कमरे में हुई संदेहास्पद मौत ने मुंगेर को कलंकित कर दिया है. आरटीआइ कार्यकर्ता एवं राज्य सूचना आयोग सलाहकार समिति के सदस्य हेमंत ने इस मामले को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 3:31 AM

* पुलिसिया बेइमानी के खिलाफ आयोग में परिवाद दायर

मुंगेर : उत्तर भारतीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय संयोजक हेमंत कुमार ने कहा कि स्नेहा की होटल के कमरे में हुई संदेहास्पद मौत ने मुंगेर को कलंकित कर दिया है. आरटीआइ कार्यकर्ता एवं राज्य सूचना आयोग सलाहकार समिति के सदस्य हेमंत ने इस मामले को लेकर आंदोलन की आवश्यकता बतायी.

उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मानवाधिकार आयोग से टीम गठित करने का अनुरोध किया गया है. साथ ही इस मामले में पुलिसिया बेइमानी के खिलाफ भी आयोग में परिवाद दायर किया गया है. उन्होंने कहा कि स्नेहा कांड में पुलिसिया जांच भी कटघरे में है.

क्योंकि स्नेहा के मृत अवस्था का फोटो क्यों नहीं खींचने नहीं दिया गया जो सबसे बड़ा सवाल है. इससे यह साबित होता है कि किस तरह हत्याकांड को आत्महत्या में परिवर्तित करने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि बिना परिजन की उपस्थिति के ही शव का पोस्टमार्टम किया गया. डीआइजी के निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया.

Next Article

Exit mobile version