सड़क दुर्घटना में दो घायल
मुंगेर:मुंगेर-जमालपुर मुख्य पथ पर मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है. पहली घटना में मुंगेर नगर निगम का जेसीवी चालक कैलाश मंडल घायल […]
मुंगेर:मुंगेर-जमालपुर मुख्य पथ पर मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है.
पहली घटना में मुंगेर नगर निगम का जेसीवी चालक कैलाश मंडल घायल हो गया. वह ऑटो से जमालपुर जा रहा था. इसी बीच दौलतपुर के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में ऑटो चालक ने संतुलन खो दिया और ऑटो पलट गयी. इस दुर्घटना में कैलाश मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया. इस बीच साफियाबाद पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है. दूसरी घटना में जमालपुर निवासी 30 वर्षीय अमृत कुमार साफियाबाद के निकट सड़क दुर्घटना में घायल हो गया.