बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पथ निर्माण विभाग सहित लघु सिंचाई व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीन संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि अधूरे पड़े योजनाओं को तीव्र गति से पूरा किया जाय. चूंकि अब चालू वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में मात्र डेढ़ माह शेष है. इसलिए कार्यो को गति प्रदान करने की जरूरत है. उन्होंने मुंगेर सदर अस्पताल में बंद पड़े आइसीयू को चालू करने के लिए उसके संयंत्र को ठीक करने व भवन में जरूरी व्यवस्था के निर्देश दिये.
ताकि 25 फरवरी को आइसीयू चालू किया जा सके. जिलाधिकारी ने कृषि टास्क फोर्स की भी बैठक की और कृषि योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली. जिले में खाद्य की उपलब्धता को सुनिश्चित करने तथा किसानों को निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. बागबानी मिशन एवं आत्मा के कार्यो की भी समीक्षा की गयी.