भाजपाइयों ने मनाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय का शहादत दिवस
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : शहादत दिवस मनाते भाजपाई प्रतिनिधि , मुंगेरभाजपा कार्यालय में बुधवार को भाजपा महानगर इकाई के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की शहादत दिवस मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू ने की. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा कार्यालय से […]
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : शहादत दिवस मनाते भाजपाई प्रतिनिधि , मुंगेरभाजपा कार्यालय में बुधवार को भाजपा महानगर इकाई के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की शहादत दिवस मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू ने की. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा कार्यालय से भाजपा नेता का जत्था बैनर के साथ निकला. जो शहर भ्रमण करते हुए पंडित दीन दयाल चौक पहुंचा. जहां भाजपा नेताओं ने दीनदयाल क आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद अति पिछड़ा मंच के प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता 20-20 नये सदस्य बनायंे. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन मुगलसराय स्टेशन पर उनका शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. जो आज भी जांच का विषय है. उस समय कांग्रेस का राज्य हुआ करता था. मौके पर जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर, महामंत्री अजय सिंह, नगर उपाध्यक्ष शालीग्राम केशरी, मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार गुड्डू, ज्योति, चंद्रशेखर, गोपाल शर्मा, कृष्णा मंडल, बबलू जायसवाल, राजेश कुमार, श्रीशचंद्र पाठक, मुरारी प्रसाद सिंह, शिव कुमार मौजूद थे.