पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का अभियंता रखे ध्यान : आयुक्त

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेर योजना एवं विकास विभाग के नियंत्रणाधीन स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कनीय अभियंताओं की प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला बुधवार को आयुक्त के सभागार में आयोजित की गयी. उसका उद्घाटन आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. आयुक्त ने कहा कि योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:02 PM

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेर योजना एवं विकास विभाग के नियंत्रणाधीन स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कनीय अभियंताओं की प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला बुधवार को आयुक्त के सभागार में आयोजित की गयी. उसका उद्घाटन आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. आयुक्त ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए पब्लिक मनी का सदुपयोग करंे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार नीचे से नहीं ऊपर से आता है. जबकि जांच के क्रम में सबसे नीचे के कर्मी इसका खामियाजा पहले भुगतते हंै. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के माध्यम से लगभग एक सौ करोड़ी की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. योजनाओं के प्राक्कलन बनाने से लेकर एबी संधारण का कार्य कनीय अभियंता करते हैं. जबकि ऊपर के अभियंता पर्यवेक्षण व अनुश्रवण करते हैं. उन्होंने नॉमिनेश के आधार पर कार्य आवंटित किये जाने पर गहरा एतराज जताया. उन्होंने सिंगल टेंडर के मामले में भी आमतौर पर प्राधिकृत सक्षम पदाधिकारी से एक स्तर ऊपर के पदाधिकारी का अनुमोदन आवश्यक बताया और कहा कि अल्प समय में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी एक पैनल तैयार किया जाना चाहिए. मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी रविशंकर चौधरी, आयुक्त के सचिव डॉ आइसी शर्मा, सूचना विभाग के उपनिदेशक केके उपाध्याय सहित विभिन्न विभागांे के कार्यपालक अभियंता, अभियंता, कनीय अभियंता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version