विहिप कार्यकर्ता करेंगे वेलेन्टाइन डे का विरोध
प्रतिनिधि, मुंगेर विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को बजरंग दल की एक बैठक स्थानीय बड़ा महावीर मंदिर में संपन्न हुई. अध्यक्षता जिला संयोजक आशीष कुमार बमबम ने की. बैठक में 14 फरवरी वेलेन्टाइन डे को विरोध करने का निर्णय लिया गया. जिला संयोजक ने कहा कि वर्तमान समय में प्रचलित पाश्चात्य जगत के […]
प्रतिनिधि, मुंगेर विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को बजरंग दल की एक बैठक स्थानीय बड़ा महावीर मंदिर में संपन्न हुई. अध्यक्षता जिला संयोजक आशीष कुमार बमबम ने की. बैठक में 14 फरवरी वेलेन्टाइन डे को विरोध करने का निर्णय लिया गया. जिला संयोजक ने कहा कि वर्तमान समय में प्रचलित पाश्चात्य जगत के इस कैलेंडर के कारण हमारी संस्कृति, परंपरा एवं पहचान पर गहरा आघात पहुंचा है. इसके प्रचलन से लोगों का चारित्रिक क्षरण के साथ-साथ नैतिकता के अभाव में भी कमी आयी. एक षडयंत्र के तहत हमारी सांस्कृतिक पहचान को मिटाने के लिए युवाओं को प्रलोभन देकर इस कुल्सित कार्य को बढ़ावा देने में लगा है. आज के समय में हमारे देश के युवा भटकावे में न जाकर स्त्री का सम्मान करें. क्योंकि स्त्री को देवी समान माना गया है. उन्होंने होटल एवं साइबर कैफे संचालकों से आह्वान किया कि वे ऐसे कार्यों का प्रतिकार कर विरोध करें. मौके पर विहिप के नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल, नगर मंत्री श्रवण पोद्दार, जिला सह मंत्री प्रेम शंकर गुप्ता, दीपक अग्रवाल, विजय वर्मा, मुकेश कुमार, शति यादव, रोहित केजरीवाल, कुंदन कुमार, दीपक कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.