पंडित दीनदयाल जागरण रथ का स्वागत
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : रथ का स्वागत करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेर / बरियारपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जागरण रथ शुक्रवार को मुंगेर जिले के मुंगेर, नौवागढ़ी एवं बरियारपुर के कल्याणपुर में जगह-जगह भ्रमण कर जहां लोगों को भाजपा के संदेश को पहुंचाया. वहीं नुक्कड़ सभा के माध्यम से नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों […]
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : रथ का स्वागत करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेर / बरियारपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जागरण रथ शुक्रवार को मुंगेर जिले के मुंगेर, नौवागढ़ी एवं बरियारपुर के कल्याणपुर में जगह-जगह भ्रमण कर जहां लोगों को भाजपा के संदेश को पहुंचाया. वहीं नुक्कड़ सभा के माध्यम से नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की. रथ का नेतृत्व भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे कर रहे थे. सशक्त भाजपा, समृद्ध बिहार के नारों के साथ सदस्यता जागरण रथ ने लोगों को भाजपा का सदस्य बनने का संदेश दिया. पटना से 11 फरवरी को जनजागरण रथ लेकर निकले अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने एवं अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए वे अभियान पर निकले हैं. बिहार में 75 लाख सदस्य भाजपा के बनाये जाने हैं और इसके लिए विभिन्न जिलों में जोरशोर से सदस्यता अभियान चल रहा है. मोबाइल के जरिये लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. मुंगेर में भाजपा क्रीड़ा मंच के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भूट्टो के नेतृत्व में रथ का स्वागत किया गया और भारी संख्या में सदस्य बनाये गये. जबकि बरियारपुर के कल्याणपुर में मुखिया अशोक मंडल के नेतृत्व में रथ का स्वागत किया गया और सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी गयी. रथ के साथ संयोजक अमित मिश्रा, रवि सांडिल्य, अमन कुमार, अतुल कुमार, अपूर्व तिवारी मौजूद थे.