बीमा अभिकर्ता ने दिया धरना, मैनेजमेंट के खिलाफ की नारेबाजी
फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : धरना देते मनमोहन कृष्ण सिन्हा व सचिव जय किशोर संतोष व बीमा अभिकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेरजीवन बीमा अभिकर्ता संघ के राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत मुंगेर, जमालपुर एवं खड़गपुर शाखा पर बीमा अभिकर्ता ने शुक्रवार को धरना दिया. धरना में मौजूद अभिकर्ता एलआइसी मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. […]
फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : धरना देते मनमोहन कृष्ण सिन्हा व सचिव जय किशोर संतोष व बीमा अभिकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेरजीवन बीमा अभिकर्ता संघ के राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत मुंगेर, जमालपुर एवं खड़गपुर शाखा पर बीमा अभिकर्ता ने शुक्रवार को धरना दिया. धरना में मौजूद अभिकर्ता एलआइसी मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व लियाफी के शाखा अध्यक्ष मनमोहन कृष्ण सिन्हा एवं सचिव जय किशोर संतोष ने किया. शनिवार को बीमा अभिकर्ताओं ने अपने आप को व्यावसायिक एवं विभागीय कार्यों से अलग रखा. सचिव जय किशोर ने कहा कि कई महत्वपूर्ण मांग भारतीय जीवन बीमा निगम प्रबंधन एवं भारत सरकार से की गयी है. जिसमें बीमा धारकों के बोनस में बढ़ोतरी, नई बीमार योजनाओं को लागू करने, निगम द्वारा विलासितापूर्ण व्यवस्थाओं पर होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगाने, सभी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, सेवा कर को हटाने, परिपक्कता राशि पर की जाने वाली आयकर कटौती को वापस लेने, अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी एवं समूह बीमा बढ़ाने, क्लब मैंबरशीप को लचीला बनाने की मांग शामिल है. जब तक हमारी मांगे नहीं मान ली जाती है. तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. धरना में युगल किशोर, शिवनारायण साह, दिव्यमूर्ति, रमनेश कुमार, सीएन सिन्हा, ज्ञानदेव सिन्हा, संजय कुमार, रजनीश कुमार, रूलेश कुमार, रतन पोद्दार, गणेश पौद्दार, किशोर यादव, रीता कुमारी मौजूद थी.