13.प्रखंड की खबरें :-

धरना कल असरगंज . असरगंज प्रखंड कार्यालय स्थित लोक शिक्षा कार्यालय में प्रखंड के सभी प्रेरकों की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रेरक संघ के अध्यक्ष तनिक लाल यादव ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 फरवरी को जिला में अपनी मांग विगत 20 माह से मानदेय का भुगतान एवं वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:02 PM

धरना कल असरगंज . असरगंज प्रखंड कार्यालय स्थित लोक शिक्षा कार्यालय में प्रखंड के सभी प्रेरकों की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रेरक संघ के अध्यक्ष तनिक लाल यादव ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 फरवरी को जिला में अपनी मांग विगत 20 माह से मानदेय का भुगतान एवं वृद्धि को लेकर धरना देने का निर्णय लिया गया. मौके पर वरीय प्रेरक हीरालाल सिंह, कुंदन कुमार सिंह, निशा देवी, शकील आलम, अनीता देवी, हेमलता कुमारी, अंजु सहित प्रखंड के सभी प्रेरक उपस्थित थे. ——————————-मोतियाबिंद शिविर 27 फरवरी से असरगंज . जिला अंधापन नियंत्रण के सौजन्य से असरगंज चक्षुदान यज्ञ समिति के तत्वावधान में 40 वां मोतियाबिंद मुफ्त ऑपरेशन शिविर आगामी 27 फरवरी से 2 मार्च तक किया जायेगा. यह जानकारी समिति के अध्यख दिनेश साह ने देते हुए कहा कि आंखों की जांच 25 एवं 25 फरवरी को की जायेगी. शिविर में कोलकाता के विख्यात डॉ अनुराग तिवारी एवं डॉ विवेक वर्मा द्वारा लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा. रोगियों के लिए रहने एवं खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है. ——————————अनियमितता का आरोप बरियारपुर . इटहरी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कल्याण टोला की प्रधानाध्यापिका अनीता देवी के विरुद्ध छात्रवृत्ति, पोशाक राशि एवं मध्याह्न भोजन में अनियमितता का आरोप लगाया गया है. पंचायत समिति सदस्य करुणा देवी ने ग्रामीण रोशन मंडल, राधे कुमार, रीता देवी, पूनम देवी, सूरज मंडल के हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. ताकि विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

Next Article

Exit mobile version