युवक-युवतियों के जोड़ों को भारतीय सभ्यता व परंपरा का पढ़ाया पाठ
प्रतिनिधि , मुंगेरबजरंग दल और विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को वेलेंटाइन डे पर विरोध प्रदर्शन किया गया. उसका नेतृत्व बजरंग दल के आशीष कुमार बमबम व विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने संयुक्त रूप से किया. बजरंग दल व एबीवीपी के कार्यकर्ता कंपनी गार्डन, साइबर कैफे, रेस्टोरेंट जाकर वेलेंटाइन डे का लुप्त […]
प्रतिनिधि , मुंगेरबजरंग दल और विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को वेलेंटाइन डे पर विरोध प्रदर्शन किया गया. उसका नेतृत्व बजरंग दल के आशीष कुमार बमबम व विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने संयुक्त रूप से किया. बजरंग दल व एबीवीपी के कार्यकर्ता कंपनी गार्डन, साइबर कैफे, रेस्टोरेंट जाकर वेलेंटाइन डे का लुप्त उठा रहे जोड़ों को पकड़ा. कार्यकर्ताओं ने युवक-युवतियों के जोड़ों को अश्लीलता से तोबा करने की कसमें दिलायी और उन्हें भारतीय सभ्यता और परंपरा का पाठ पढ़ाया. उन्हें सख्त हिदायत देते हुए छोड़ा. आशीष कुमार बमबम ने कहा कि वेलेंटाइन डे हमारी भारतीय संस्कृति, सभ्यता और परंपरा को बरबाद कर रही है. पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप हमारी युवा पीढ़ी प्रेम के असल मतलब को भूल कर अश्लीलता की ओर अग्रसर होते जा रहे हैं. प्रदर्शन में श्रवण पोद्दार, रोहित केजरीवाल, दीपक अग्रवाल, सुभाष झा, मुकेश कुमार साह, विद्युत मजुमदार, सोनू कुमार सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, अमित कुमार, राहुल कुमार राज शामिल थे.