उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में आज एमयू के 32 मुद्दों पर होगी समीक्षा
बैठक में इसके अतिरिक्त परीक्षा व कक्षा संचालन की स्थिति पर भी समीक्षा होगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है
मुंगेर
उच्च शिक्षा विभाग पटना में शुक्रवार को समीक्षा बैठक में मुंगेर विश्वविद्यालय के लगभग 32 मुद्दों को लेकर समीक्षा होगी. इस बैठक में कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, वित्त पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार तथा वित्त विभाग के लेखा सहायक गोपाल कुमार पांडेय शामिल होंगे. कुलसचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा कुल 32 मुद्दों की सूची भेजी गयी है. जिसकी समीक्षा बैठक में होगी. इसमें विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग, वित्त विभाग, खेल विभाग, नामांकन विभाग सहित सभी विभागों व कॉलेजों के आधारभूत संरचनाओं की स्थिति पर भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि बैठक में इसके अतिरिक्त परीक्षा व कक्षा संचालन की स्थिति पर भी समीक्षा होगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.फरवरी के पहले हफ्ते में पीजी सेमेस्टर-1 व 3 की परीक्षा
मुंगेर . एमयू अपने सत्र सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा फरवरी माह के पहले हफ्ते में ले सकता है. जिसकी तैयारी परीक्षा विभाग द्वारा की जा रही है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर कुलपति से स्वीकृति मिलने के पश्चात ही तिथि घोषित की जायेगी. बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा 26 दिसंबर से होने वाले दोनों सत्रों की परीक्षा को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया था. वहीं अब दोबारा विश्वविद्यालय दोनों सत्रों की परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है