मुंगेर : प्रोपर्टी डीलर ओंकार मिश्र हत्या कांड में जहां मुफस्सिल पुलिस हत्यारों को तलाश करने में लगी है. वहीं पटना से आयी पुलिस विभाग की फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल की जांच की और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से घटना स्थल पर फैले साक्ष्य को संकलित किया.
फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल पर फैले रक्त व अन्य पदार्थो को संकलित किया. साथ ही अपराधियों द्वारा जिस गोली से ओंकार मिश्र की हत्या की गयी. उसके खोखे की भी जांच की. घटनास्थल से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया था. फोरेसिंक टीम में सहायक निदेशक उमेश कुमार सिंह, राजकुमार एवं सुनील कुमार शामिल थे.
ओंकार मिश्र हत्या कांड में 36 घंटे बाद भी पुलिस हत्यारों की शिनाख्त नहीं कर पायी है और न ही इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस इस बात को तो स्वीकार रही है कि प्रोपर्टी डिलिंग में ही इसकी हत्या हुई है. किंतु हत्यारा कौन है. इसे लेकर अनुसंधान किया जा रहा है. चुकी ओंकार मिश्र का मामला विभिन्न थानों से जुड़ा है किंतु विभिन्न थानों के आपसी कार्डिनेशन के अभाव के कारण पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही.