तालिमी मरकज केंद्रों के संचालन को लेकर बैठक

फोटो संख्या : 28फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित शिक्षा स्वयंसेवक प्रतिनिधि , जमालपुर आरबी उच्च विद्यालय जमालपुर परिसर में रविवार को जमालपुर व धरहरा प्रखंडों के निवर्तमान तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवकों की बैठक हुई. एसआरजी ने कहा कि जमालपुर प्रखंड में पूर्व में 23 तालिमी मरकज कार्यरत थे. जबकि वर्तमान में इनकी संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 28फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित शिक्षा स्वयंसेवक प्रतिनिधि , जमालपुर आरबी उच्च विद्यालय जमालपुर परिसर में रविवार को जमालपुर व धरहरा प्रखंडों के निवर्तमान तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवकों की बैठक हुई. एसआरजी ने कहा कि जमालपुर प्रखंड में पूर्व में 23 तालिमी मरकज कार्यरत थे. जबकि वर्तमान में इनकी संख्या महज आठ है. इसी प्रकार धरहरा प्रखंड में भी पूर्व में जहां आठ तालिमी मरकज कार्यरत थे, वहीं अब इनकी संख्या घट कर मात्र चार बच गई है. उन्होंने पूर्व के स्वयंसेवकों से कहा कि वे लोग पहले जिस विद्यालयों में केंद्र चलाते थे, उस विद्यालय के पोषक क्षेत्र में तीन दिनों के भीतर सर्वेक्षण कर वर्ग 1 से 5 तक के 25 बच्चे की सूची तैयार करेंगे. ऐसे बच्चे जो अबतक कोई विद्यालय नहीं जाते होंगे. साथ ही 15-35 आयु वर्ग की 25 वैसी महिलाओं का भी सर्वेक्षण करेंगे जो पूर्व में किसी अक्षर आंचल केंद्र से नहीं जुड़ी होगी. बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्षता स्टेट रिसोर्स ग्रुप के मो. वसीम उद्दीन, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ओमप्रकाश चौधरी, केआरपी कल्याणी सिंह, बिंदेश्वरी प्रसाद, मोरध्वज प्रसाद, लेखा समन्वयक विकास कुमार सहित दर्जनों शिक्षा स्वयंसेवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version