मुंगेर-जमालपुर में चढ़ा विश्व कप का बुखार

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : चाय दुकान पर क्रिकेट का आनंद उठाते खेलप्रेमी प्रतिनिधि , मुंगेर / जमालपुर क्रिकेट के विश्व कप प्रतियोगिता में भारत के पहले मुकाबले के दिन रविवार को खेल प्रेमियों को विश्व कप का बुखार चढ़ा रहा. सड़कों पर सन्नाटा पसरे रहे तथा जिसको जहां भी टेलीविजन देखने का मौका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : चाय दुकान पर क्रिकेट का आनंद उठाते खेलप्रेमी प्रतिनिधि , मुंगेर / जमालपुर क्रिकेट के विश्व कप प्रतियोगिता में भारत के पहले मुकाबले के दिन रविवार को खेल प्रेमियों को विश्व कप का बुखार चढ़ा रहा. सड़कों पर सन्नाटा पसरे रहे तथा जिसको जहां भी टेलीविजन देखने का मौका मिला वे वहीं चिपक कर रह गये. आलम यह था कि चाय दुकान पर भी टीवी देख कर लोग तालियां बजाते रहे. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला यूं तो किसी सिरीज के फाइनल मुकाबले से कम रोमांचकारी नहीं होता. फिर रविवार को तो दोनों चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी विश्व कप के मुकाबले में एडीलैड में आमने-सामने थे. प्रात: से ही खेल के नतीजे के संबंध में कयास लगाये जा रहे थे. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने जब भारतीय टीम के खिलाड़ी उतरे तो कई क्रिकेट प्रेमियों के बीच उनके द्वारा बनाये जाने वाले कुल रनों के बारे में भी बहस छिड़ गयी. भारत द्वारा 300 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते ही दर्शकों में हर्ष व्याप्त हो गया. पाकिस्तान की टीम ने जब बल्लेबाजी शुरू की तो एकबारगी लोग दम साध कर नजरें जमा बैठें. किंतु ज्यों-ज्यों पाकिस्तान के एक के बाद एक विकेट गिरने लगे त्यों-त्यों दर्शकों में उत्साह भी बढ़ता गया. उमेश यादव ने जब सोहेल खान का कैच लपका तो दर्शक खुशी से उछल पड़े और आसपास का पूरा क्षेत्र पटाखों की आवाज से गूंज उठा. विश्व कप में भारत के प्रथम मुकाबले के अवसर पर विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहने के कारण खेलप्रेमियों ने मैच भरपूरा आनंद उठाया.

Next Article

Exit mobile version