रिले दौड़ में संतजोसेफ के बच्चों ने मारी बाजी

राज्य स्तरीय बिहार सब जूनियर मीट तरंग चैंपियनशिप आयोजितफोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : पुरस्कृत बच्चे के साथ अतिथि प्रतिनिधि , जमालपुर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय बिहार सब जूनियर मीट तरंग चैंपियनशिप में जिले के संतजोसेफ स्कूल जमालपुर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिले दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. रिले दौड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

राज्य स्तरीय बिहार सब जूनियर मीट तरंग चैंपियनशिप आयोजितफोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : पुरस्कृत बच्चे के साथ अतिथि प्रतिनिधि , जमालपुर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय बिहार सब जूनियर मीट तरंग चैंपियनशिप में जिले के संतजोसेफ स्कूल जमालपुर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिले दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. रिले दौड़ में शामिल बच्चों को विद्यालय पहुंचने पर समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया. विदित हो कि इस चैंपियनशिप में राज्य के 2584 बच्चों का चयन किया गया था. जिसमें से संतजोसेफ मध्य विद्यालय जमालपुर के वर्ग आठ के राहुल कुमार, शशि कुमार, नीरज कुमार एवं वर्ग सात के धीरज कुमार टीम में शामिल थे. जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वरीय साधन सेवी उत्तम कुमार सिंह ने कहा कि इन बच्चों ने जिला ही नहीं पूरे राज्य में स्कूल का नाम रोशन किया. इन बच्चों से जीत का सबक अन्य बच्चों को लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक तौर पर बच्चों को स्वस्थ रखती है. खेल के साथ ही बच्चों को खेल पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने इस जीत पर बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और आगे भी इसी तरह जीत हासिल करने की सलाह दी. मौके पर संकुल समन्वयक संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version