राजद ने फूंका मोदी-मांझी का पुतला

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुर बिहार की अस्थिर राजनीतिक परिस्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जिम्मेदार मानते हुए राजद ने दोनों का पुतला जुबली बेल चौक पर फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के जमालपुर नगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुर बिहार की अस्थिर राजनीतिक परिस्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जिम्मेदार मानते हुए राजद ने दोनों का पुतला जुबली बेल चौक पर फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के जमालपुर नगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव की. पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि राज्य की अल्पमत मांझी सरकार को सीधे तौर पर बीजेपी का सहयोग प्राप्त है. जिसके चलते बिहार में एक राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बन गया है. 20 फरवरी को मांझी सरकार का जाना तय है. मांझी सरकार की हवा हवाई घोषणा हवा में रह जायेगा. नेताओं ने कहा कि जीतन राम मांझी भाजपा के इशारे पर बिहार की स्थिति मजाकिया बन कर रह गयी है. विकास अवरुद्ध हो गया है. भाजपा ने एक साजिश के तहत इस तरह से राजनीतिक व संवैधानिक संगठन उत्पन्न कर दिया गया है. जनता भाजपा की साजिश को समक्ष चुकी है. जिसका जवाब विधान सभा चुनाव में जनता भाजपा को दिया गया. मौके पर जिला महासचिव कन्हैया सिंह, प्रतिमा चौरसिया, राजकुमार यादव, कृष्ण कुमार, सहदेव, नरेश यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष जुल्फीकार अंसारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version