4.छद्म राजनीति के प्रयाय है शकुनी चौधरी : सपा

प्रतिनिधि , मुंगेर ————-जननायक कर्पूरी ठाकुर की 29 वीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी की ओर से मंगलवार को बेलन बाजार में मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. इस मौके पर वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी के जीवन चरित्र को याद किया गया और उन्हें पिछड़ों व गरीबों का मसीहा बताया. पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि , मुंगेर ————-जननायक कर्पूरी ठाकुर की 29 वीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी की ओर से मंगलवार को बेलन बाजार में मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. इस मौके पर वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी के जीवन चरित्र को याद किया गया और उन्हें पिछड़ों व गरीबों का मसीहा बताया. पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में वर्तमान राजनीतिक संकट के संदर्भ में कहा कि मौका परस्त नेताओं ने बिहार को बदहाली के कगार पर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि मौका परस्त नेता अपनी छद्म लाभ के लिए परिस्थिति का फायदा उठाने में लगे हैं. एक ओर सीमांचल व कोसी में पप्पू यादव जैसे नेता छद्म राजनीति कर रहे हैं तो अंग क्षेत्र में शकुनी चौधरी इसके पर्याय बने हैं. वास्तव में यदि आज जननायक कर्पूरी जीवित होते तो वे भी राजनीति के इस रंग को देख कर दंग रह जाते. इस मौके पर जिला महासचिव मो. आजम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सही मायने में बिहार के राजनीति का वह पारदर्शी चेहरा है जो आइना के तरह साफ है. इस मौके पर जिला सचिव अमर शक्ति ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कर्पूरी जी के नीतियों पर चल रहे हैं. मौके पर सुरेंद्र महतो, संजय पटवा, खड़गपुर प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मांझी, जमालपुर नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जीतेंद्र यादव, राजनीति सिंह, शंभु शंकर मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version