नीतीश समर्थकों ने फूंका मांझी व नरेंद्र का पुतला

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते गंठबंधन के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के जदयू, राजद व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर के अंबेदकर चौक पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व मंत्री नरेंद्र सिंह का पुतला दहन किया. अगुआई जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने की. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते गंठबंधन के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के जदयू, राजद व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर के अंबेदकर चौक पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व मंत्री नरेंद्र सिंह का पुतला दहन किया. अगुआई जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने की. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को विश्वासघाती बताया और जमकर भड़ास निकाली. युवा नेता मनोज कुमार रघु ने कहा कि भाजपा के इशारे पर मुख्यमंत्री मांझी ने जो अपना कदम उठाया है इससे उनका चेहरा बेकाब हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. इनामुल हक ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के साथ धोखा किया है. नीतीश कुमार ने एक महादलित को मुख्यमंत्री बनाकर जो महादलितों के उत्थान की दिशा में कदम उठाये वे मांझी ने दगा दिये. जनता कभी माफ नहीं करेगी. राजद के विष्णुदेव बिंद ने कहा कि नीतीश और लालू के महागठबंधन के बाद करीब आने से मांझी व नरेंद्र को पच नहीं रहा है. वर्तमान राजनीति में मांझी भाजपा की गोद में बैठ कर बिहार की जनता के साथ धोखा किया है. जदयू नेत्री रेखा सिंह चौहान ने नीतीश कुमार को बिहार की जरूरत बताया. मौके पर धर्मेंद्र बिंद, अनिरुद्ध चौधरी, डॉ अशोक सिंह, नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार मुन्ना, बलराम ठाकुर, अमरदीप चंद्रवंशी, वंदना कुशवाहा, मनोज हिमांशु, कुंदन सिंह, पंकज यादव, सत्तन यादव, विनय बिंद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version