बयान की निंदा जमालपुर . भाजपा नगर इकाई ने रेल रोको आंदोलन पर सवाल खड़ा करने वाले सवर्ण दल के नेता के बयान की निंदा की है. नगर अध्यक्ष नीशुतोष कुमार नीशु ने कहा है कि जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा जिस मुद्दे पर संघर्ष कर रही है वह जन आकांक्षा है. यह आंदोलन सांसद के प्रयास को बल देने का माध्यम मात्र है. स्थापना दिवस 28 मार्च को जमालपुर . संतमत सत्संग आश्रम नयागांव का 58 वां स्थापना दिवस आगामी 28 मार्च को मनाया जायेगा. प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया एवं प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान संतमत के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन बाबा की 81 वीं जयंती भी मनायी जायेगी. वार्षिक अधिवेशन की सफलता को लेकर जनसंपर्क जमालपुर . मुंगेर प्रमंडल संतमत सत्संग का 5 वां वार्षिक अधिवेशन की सफलता को लेकर संतमत सत्संगियों ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान नयागांव बद्दीपारा, मुंगरौड़ा, दरियापुर, डीह जमालपुर, इंदरुख व सफियाबाद इलाकों में घूम-घूम कर उन्होंने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. अगुआई जिला सचिव बिंदेश्वरी पासवान ने की. मौके पर ओमप्रकाश पासवान, राजन कुमार चौरसिया, डॉ ज्ञानदेव धार्मिक, मदन प्रसाद यादव, हर्षित दास मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने बताया कि आगामी 16 एवं 17 मई को जमालपुर प्रखंड के रतनपुर के निकट चमनगढ़ गांव में अधिवेशन का आयोजन किया जाना है.
BREAKING NEWS
24.जमालपुर की खबरें :-
बयान की निंदा जमालपुर . भाजपा नगर इकाई ने रेल रोको आंदोलन पर सवाल खड़ा करने वाले सवर्ण दल के नेता के बयान की निंदा की है. नगर अध्यक्ष नीशुतोष कुमार नीशु ने कहा है कि जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा जिस मुद्दे पर संघर्ष कर रही है वह जन आकांक्षा है. यह आंदोलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement