बनी रहती है जाम की समस्या
मुंगेर: शहर में जाम की समस्या आम बात है. सबसे खराब स्थिति कोतवाली रोड से लेकर नीलम चौक तक के बीच की होती है. हाल यह रहता है कि लोगों जमीन में सड़क तलाशते रहते हैं. इसका मुख्य कारण है वाहनों के आवागमनों का सही रूट निर्धारित नहीं होना. जिसका जिधर से हुआ उधर से […]
मुंगेर: शहर में जाम की समस्या आम बात है. सबसे खराब स्थिति कोतवाली रोड से लेकर नीलम चौक तक के बीच की होती है. हाल यह रहता है कि लोगों जमीन में सड़क तलाशते रहते हैं.
इसका मुख्य कारण है वाहनों के आवागमनों का सही रूट निर्धारित नहीं होना. जिसका जिधर से हुआ उधर से वाहन लेकर प्रवेश करा दिया. लाजिमी है जाम में आम लोगों का फंसना. मुंगेर शहर के मुख्य बाजार, बेकापुर, बड़ी बाजार, कौड़ा मैदान, पूरबसराय, गांधी चौक, टैक्सी स्टैंड के समीप सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है.
कचरे से पटा है शहर
मुंगेर भले ही नगर निगम का दर्जा प्राप्त कर लिया हो लेकिन सफाई के मामले में यह कोसों दूर है. सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. बावजूद शहर का शायद ही ऐसा कोई चौक-चौराहा, गली-मुहल्ला होगा जहां कूड़े का अंबार न लगा हो. शहर का कई स्थान तो मानो कूड़े के लिए स्थायी हो गया है. जैसे टाउन हॉल, टैक्सी स्टैंड, एसबीआइ बाजार ब्रांच, गुलजार पोखर, नंदकुमार पार्क सहित दर्जनों ऐसे जगह हैं जहां हमेशा कूड़े का ढेर लगा रहता है.