सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का मिला लाभ

जमालपुर: एक ही परिवार के छह भाई-बहनों में से चार जन्मजात नि:शक्त है, जिसकी देख-रेख बड़ी बहन सुनीता कर रही है. यह परिवार रामपुर रेलवे कॉलोनी के एक क्वार्टर में रहता है, जो अस्थायी रूप से उसके मुंह बोले रेलकर्मी चाचा के रहमो-करम पर उन्हें मिला हुआ है. बुधवार को ये सभी भाई बहन इस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:26 AM
जमालपुर: एक ही परिवार के छह भाई-बहनों में से चार जन्मजात नि:शक्त है, जिसकी देख-रेख बड़ी बहन सुनीता कर रही है. यह परिवार रामपुर रेलवे कॉलोनी के एक क्वार्टर में रहता है, जो अस्थायी रूप से उसके मुंह बोले रेलकर्मी चाचा के रहमो-करम पर उन्हें मिला हुआ है. बुधवार को ये सभी भाई बहन इस्ट कॉलोनी में साईं मंदिर पहुंचे हुए थे. जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभुकों को पेंशन मद की राशि का चेक वितरण किया गया.
सुनीता देवी ( 40 वर्ष ) ने बताया कि सभी 6 भाई बहनों में वह सबसे बड़ी है. इन भाई बहनों में वह और उससे छोटी बहन अनिता देवी (32 वर्ष) ही सामान्य रूप से बोल और सुन सकती है, जबकि अनिता से छोटी बहन बेबी कुमारी (30 वर्ष), किरण कुमारी (28 वर्ष) तथा दो भाई क्रमश: रविशंकर (26 वर्ष) एवं शशि शंकर (24 वर्ष) जन्म से ही मूक-बधिर है.

उसने बताया कि उनके पिता सीताराम गुप्ता मजदूरी करते थे, जिनकी मृत्यु वर्ष 2003 में हो गई. उससे पहले ही वर्ष 2000 में ही उसकी माता मालती देवी स्वर्ग सिधार चुकी थी. इस बीच उसकी शादी बरियारपुर के बसाही पुल निवासी गोपाल प्रसाद के साथ उसके माता-पिता द्वारा ही कर दी गयी थी. उसे दो पुत्र व एक पुत्री है, जिसे वह पढ़ा-लिखा रही है. पर वह और उसके भाई-बहन एक क्लास भी पढ़ी-लिखी नहीं है. अभी वह सिलाई-कढ़ाई का केंद्र चला कर परिवार का मायके में ही रह कर परवरिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version