भूमि अधिग्रहण अधिनियम के विरुद्ध कांग्रेस का धरना
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, जमालपुर केंद्र के भाजपा सरकार के भूमि अधिग्रहण अधिनियम के विरुद्ध प्रखंड कार्यालय जमालपुर परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व मो नूरुल्लाह ने की. धरना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिनियम को जन-विरोधी बताते हुए इसे वापस लेने […]
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, जमालपुर केंद्र के भाजपा सरकार के भूमि अधिग्रहण अधिनियम के विरुद्ध प्रखंड कार्यालय जमालपुर परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व मो नूरुल्लाह ने की. धरना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिनियम को जन-विरोधी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है. सरकार की नीतियां केवल पूंजीपतियों तथा उद्योगपतियों का लाभ पहुंचाने वाली है. केंद्र के भूमि अधिग्रहण अधिनियम से केवल और केवल पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचेगा. जबकि छोटे व मध्यम किसानों को इसका लाभ मिलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि मात्र आठ महीने के शासन काल में ही भाजपा ने अनेक जनविरोधी निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव पूर्व जो वादे किये थे, वह हवा हवाई बन चुकी है तथा लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है. मौके पर पंकज कुमार यादव, नरगिस बेगम, रघुवीर यादव, आरपी दत्ता, विजय विंद, बीके निराला तथा मीरा देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी.