फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : बरात वापसी पर निकली झांकी. प्रतिनिधि, जमालपुर महाशिवरात्रि कांवर यात्रा संघ जमालपुर के तत्वावधान में गुरुवार को शिव-पार्वती की बरात वापसी को लेकर शोभा यात्रा निकाली गयी. यह शोभा यात्रा सदर बाजार स्थित भगवान शनिदेव मंदिर के निकट से आरंभ हुई. इसमें प्रत्येक उम्र-वय के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. शोभा यात्रा के साथ बराती के रूप में भू-पिशाचों की टोली भगवान शिव के गण के रूप में चल रहे थे जो इसका आकर्षण बना रहा. शनि मंदिर से निकल कर शोभा यात्रा वंशीधर मोड़, सदर बाजार, भारत माता चौक होते हुए वापस मंदिर के निकट आकर संपन्न हो गया. इस संबंध में शनिदेव मंदिर के पुजारी बाबूलाल ज्योतिष ने बताया कि कांवर शोभा यात्रा की परंपरा जमालपुर में भगवान शिव के श्रद्धालु स्वर्गीय जयराम साधक ने डाली थी. उनके देहावसान के बाद स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस परंपरा को जीवित सखा है. झांकी में शिव के रूप में कलाकार नवीन, पार्वती के रूप में पूनम, श्री हरि विष्णु के रूप में चेतन, यमराज के रूप में युगल किशोर मंडल, बजरंग बली के रूप में विष्णु कुमार वर्मा, नारद जी के रूप में सन्नी सोनी, गणेश जी के रूप में बाबूलाल ज्योतिष तथा राधा के रूप में रौनक की भूमिका सराहनीय रही. रूप सज्जा रमेश कुमार, मदन, सुरेंद्र तथा जगत की थी.
BREAKING NEWS
कांवर यात्रा संघ ने निकाली झांकियां
फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : बरात वापसी पर निकली झांकी. प्रतिनिधि, जमालपुर महाशिवरात्रि कांवर यात्रा संघ जमालपुर के तत्वावधान में गुरुवार को शिव-पार्वती की बरात वापसी को लेकर शोभा यात्रा निकाली गयी. यह शोभा यात्रा सदर बाजार स्थित भगवान शनिदेव मंदिर के निकट से आरंभ हुई. इसमें प्रत्येक उम्र-वय के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement